गुरुग्राम को इस साल मिलेंगे मेडिकल कालेज, माता मंदिऱ, पार्किंग व द टावर ऑफ जस्टिस
-2024 में अनेक विकास परियोजनाएं धरातल पर होंगी साकार
-डीसी निशांत कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता में दी अहम जानकारियां
गुरुग्राम, 2 जनवरी (हि.स.)। जिला के लिए साल 2024 बेहद खास साबित होने वाला है। इस वर्ष जिला से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाएं धरातल पर साकार होंगी साथ ही कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू होगा। यह बात डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) रणबीर सिंह सांगवान तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
नववर्ष 2024 के दूसरे दिन संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डीसी ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के दूसरे महीने तक द्वारका एक्सप्रेस वे पर गुरुग्राम जिला का हिस्सा आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही अक्टूबर तक श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज भी बनकर तैयार हो जाएगा। करीब 541 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे इस मेडिकल कॉलेज में पेशेंट के इलाज के साथ साथ उनके अटेंडेंट के रुकने की सुविधा का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने श्री शीतला माता मंदिर के निर्माण से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि मंदिर के पुराने डिजाइन में कुछ आवश्यक बदलाव के बाद निर्माण कार्य जोरों पर है। इस साल के अंत तक श्रद्धालुओं को वहां माता का भव्य मंदिर देखने को मिलेगा। पुराने शहर में पार्किंग की समस्या के निदान के लिए कमान सराय व सदर बाजार में पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वजीराबाद में एमसीजी द्वारा करीब 200 करोड़ की लागत से स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स भी तैयार किया जा रहा है। लघु सचिवालय के पास 170 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन टॉवर ऑफ जस्टिस भवन का काम भी इसी वर्ष पूरा दिन जा रहा है।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लघु सचिवालय में आगंतुकों के बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला में नए लघु सचिवालय के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस नए सिटीजन फ्रेंडली भवन में सभी आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आमजन को सभी सेवाओं का लाभ एक छत के नीचे देने की योजना है। पार्किंग एरिया में नए भवन में 600 वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था को जाएगी।
डीसी ने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 352 डब्लू का काम भी इसी वर्ष पूरा होने जा रहज है। इस राजमार्ग का काम पूरा होने से जिला की सौ ग्राम पंचायतों को गुरुग्राम शहर से सीधी कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। डीसी ने करीब एक हजार एकड़ में बनने जा रही ग्लोबल सिटी का उल्लेख करते हुए कहा कि सेक्टर-37 में विकसित किए जा रहे इस वैश्विक स्तर के शहर में फैसिलिटी का टेंडर किया जा चुका है। वहीं एचएसआईडीसी की ओर से करीब पांच सौ एकड़ पर ऑक्शन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव