गुरुग्राम: जैन मंदिर के पास गंदगी, चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा जैन समाज
-मंदिरजी में श्रद्धालु, धर्मार्थ चिकित्सालय में आने वाले मरीज, डॉक्टर गंदगी से परेशान
गुरुग्राम, 24 सितंबर (हि.स.)। गंदगी से वैसे तो पूरा गुडग़ांव परेशान है, लेकिन जैकबपुरा स्थित जैन समाज ने गंदगी से परेशान होकर एक बड़ा निर्णय लिया है। जैन समाज की ओर से कहा गया है कि जैकबपुरा में श्री दिगंबर जैन मंदिर जी व जैन धर्मार्थ चिकित्सालय के आसपास कई वर्षों से गंदगी की भरमार रहती है। सीएम तक शिकायत कर ली गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब जैन समाज ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार किया जाएगा।
जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन (एडवोकेट) ने कहा कि जैकबपुरा में जैन मंदिर जी, धर्मार्थ चिकित्सालय, राजकीय कन्या स्कूल, सेंट क्रिस्पन स्कूल है, जिसमें हजारों विद्यार्थी हैं। अभय जैन ने कहा कि जैन बारादरी के तीन तरफ गंदगी का साम्राज्य है। पिछले कई साल से यहां पर गंदगी ही गंदगी नजर आती है। जैन समाज की ओर से नगर निगम, जिला प्रशासन को लिखित में यहां की शिकायत तस्वीरों के साथ की गई, लेकिन किसी ने भी यहां सफाई की जहमत नहीं उठाई। थक-हारकर शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी गई। उन्हें बताया गया कि यहां की प्रशासन, नगर निगम किस तरह से काम कर रहा है। शहर की सफाई करने में कोई भी गंभीर नहीं है। जैन समाज के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री रहते हुए शहर में सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। यहां तक कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो अधिकारियों का वेतन काटने के भी आदेश दिए थे। इसके बाद भी कोई अधिकारी सफाई के प्रति गंभीर नहीं हुआ। जैन समाज में शासन-प्रशासन के प्रति रोष है। जैन समाज के लोगों का कहना है कि जब सरकार गंदगी का ही समाधान नहीं करवा पाई तो फिर और विकास क्या करवाएगी। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन (एडवोकेट) ने कहा कि जैन समाज गुडग़ांव विधानसभा के चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा