गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर में चैत्र मेले में दी जा रही कानूनी सलाह

 


-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम ने लगाया है जागरुकता मेला

-स्टॉल लगाकर दी जा रही कानून की जानकारियां

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हि.स.)। शीतला माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कानूनी सलाह के प्रति जागरुक करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम ने जागरुकता मेला लगाया है। द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के सहयोग से पूरे नवरात्रों के लिए यह कानूनी जागरुकता मेला लगाया गया है। एक बच्ची के हाथों से इसका शुभारंभ कराया गया।

चैत्र मेले के दौरान यह जागरुकता मेला 17 अप्रैल तक मंदिर में आने वाले भक्तों को कानूनी साक्षर करने के लिए तथा उन्हें तत्काल कानूनी सहायता देने के लिए पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वालंटीयर्स मौजूद रहेंगे। स्टॉल पर मौजूद पैनल अधिवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि आगामी 11 मई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगने जा रही है। आपसी विवादों को बिना किसी हार या जीत के निपटाने के लिए इस अदालत में केस लगाए जा सकते हैं। कानूनी जागरूकता स्टॉल में सरकारी विभागों जैसे लेबर विभाग, जिला बाल कल्याण, चाइल्ड लाइन, जिला समाज कल्याण विभाग इत्यादि की भी स्टॉल लगाई है। जितनी भी सरकारी कल्याण योजनाएं हैं, उनके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन योजनाओं से जुडऩे के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए, ये भी समझाया जाएगा। योग्य लोगों को तत्काल ही फार्म भर कर योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव