गुरुग्राम: शिक्षा के बिना मानव जीवन का विकास नहीं: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
-केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं को दी सीख
गुरुग्राम, 25 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने रविवार को यहां केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में युवाओं को डिग्री वितरित करने के उपरांत कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। शिक्षित युवा ही अपने देश और प्रदेश के विकास को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले कि शिक्षा के महत्व को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नई शिक्षा नीति को लागू किया है। जिसमें गुणात्मक सुधार, तकनीकी कौशल, रोजगार के अवसर एवं नैतिक मूल्यों पर अधिक बल दिया गया है। बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात युवा अपनी आजीविका के लिए कहीं भी जाएं, किंतु उनको अपने मूल स्थान को कभी नहीं भूलना चाहिए। खासतौर से अपने माता-पिता को, जिन्होंने त्याग और तपस्या से अपनी संतान को एक काबिल इंसान बनाया है।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने इस बात पर खुशी जताई कि महिलाएं शोध के विषय में आगे बढ़ कर काम कर रही हैं। महिलाओं का प्रगति करना हमारे समाज की उन्नति के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नवाचार में रुचि लेकर मानव जीवन की जटिलताओं को दूर करने में योगदान देना होगा। हर साल लाखों छात्र-छात्राएं डिग्री धारण करते हैं। इन सभी को सरकार की ओर से रोजगार देना संभव नहीं है। युवाओं को अपनी निपुणता बढ़ा कर स्वरोजगार की दिशा में कदम रखना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी ऊर्जा लगाएं। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पद्मश्री प्रो. दिनेश सिंह ने कहा कि युवा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें। कुलपति प्रो. राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 562 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई हैं, इनमें 34 पीएचडी की, स्नातकोत्तर की 171, स्नातक की 364 व बाकी डिप्लोमा धारक शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव