गुरुग्राम: सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की कर रहे हैं तैयारी: दुष्यंत चौटाला
-गठबंधन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है
-पत्रकारों से बातचीत में कही यह बात
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव गठबंधन के रूप में लडऩे पर अभी किसी तरह की भाजपा के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। यदि कोई बातचीत होगी तो उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। वे मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
बीजेपी के साथ हरियाणा में गठबंधन पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विकास कार्य बेहतर तरीके से किये जा रहे हैं। गठबंधन जिस तरह से चल रहा है उसे तरह ही आगे भी चलता रहेगा। दुष्यंत चौटाला ने उन तमाम राजनीतिक दलों पर निशाना साधा, जो राजनीतिक दल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले लोगों को जनता जवाब देगी। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब किस बात का न्याय मांग रही है। अपनी सत्ता के दौरान जिस तरह से भ्रष्टाचार कांग्रेस ने किया और अपने लोगों की जेब भरी, उस वक्त को कांग्रेस सोचे। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है और कुछ नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव