गुरग्राम: अवैध विदेशी शराब बेचने वाले को शरण देने वाला काबू

 


-आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

गुरुग्राम, 02 जनवरी (हि.स.)। यहां एक वाइन शॉप में करोड़ों रुपये की अवैध विदेशी शराब रखने के मामले में फरार हुए आरोपी को शरण देने के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि इस केस में और जानकारी सामने आ सके।इस मामले में जांच के लिए पुलिस उपायुक्त अपराध की देखरेख में अपराध शाखा तथा पुलिस थाना सेक्टर-40 की पुलिस टीमों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठित की गई। पुलिस की गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक जनवरी 2026 को शराब सप्लाई करने वाले वांछित आरोपी को घर में पनाह देने के आरोपी को सेक्टर-43 गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परमजीत सिंह (उम्र-42 वर्ष) निवासी गांव लालेयाना, जिला भटिंडा (पंजाब) के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों में पुलिस टीम को पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बिना होलोग्राम की शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को अपने घर में शरण दी थी।

इससे पहले पुलिस टीम द्वारा इस केस में आरोपी अंकुल गोयल (वाईन-शॉप का 25 फीसदी हिस्सेदार), अजय (वाईन-शॉप का मैनेजर), अजय (शराब डिलीवरी करने वाला कैन्टर चालक) व मनोज (फर्जी बिल्टी तैयार करने वाला), आरोपी सुग्रीव (वाइन शॉप का 50 फीसदी का मालिक) व मुदित को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस केस में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि आबकारी विभाग को बीते माह विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि एल-2 व एल-14ए सिग्नेचर टॉवर जेडजीआरई-14 मैसर्ज सुरेंद्र की वॉइन शॉप पर बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब रखी गई है। इस सूचना को उच्च अधिकारियों के साथ सांझा किया गया। सूचना में बताए गए स्थान वॉइन शॉप पर छापामारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सिग्नेचर टॉवर स्थित शराब की दुकान पर छापा मारकर तलाशी ली गई। इस दौरान दुकान के दो कमरों से अवैध विदेशी शराब (इम्पॉर्टेड वॉइन) का जखीरा बरामद किया गया। वहां से 3,921 पेटियां व 176 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की पाई जाने पर शराब की सूची बनाकर तैयार की गई। शिकायत पर थाना सेक्टर-40 गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस शिकायत पर एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। बरामद शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर