गुरुग्राम: फ्लैट का ताला तोडक़र कब्जा करने वाली दो महिलाओं समेत चार काबू

 


-फ्लैट से सामान भी बाहर फेंका, मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हि.स.)। यहां एक फ्लैट का ताला तोडक़र फ्लैट से सामान बाहर फेंकने, फ्लैट पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-4 पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नरबीर सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में सेक्टर-9 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को श्याम सुंदर मुखर्जी नामक व्यक्ति द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर-4 में एक शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा था कि 20 दिसंबर को रोहित, सार्थक, लक्ष्मी, रितु व अन्य लोगों ने लक्ष्मण विहार फेस-2, गुरुग्राम में स्थित उसके फ्लैट का ताला तोडक़र अवैध रूप से प्रवेश किया। घरेलू सामान को बाहर फेंका दिया तथा उसकी बहन के साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-9 में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सेक्टर-4 पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नरबीर सिंह के नेतृत्व में मुख्य सिपाही अमित कुमार ने पुलिस टीम के सहयोग से वारदात को अंजाम देने वाली दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को सेक्टर-4 से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सार्थक बोड़वाल निवासी दौलताबाद गुरुग्राम, रोहित, लक्ष्मी व रितु तीनों निवासी लक्ष्मण-विहार फेस-2 गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस जांच व आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि शिकायतकर्ता के साथ जिस फ्लैट को लेकर झगड़ा हुआ है, उस फ्लैट को आरोपी रोहित ने वर्ष-2021 में 15 लाख रुपयों देकर खरीदा था। जिसका उसके पास एग्रीमेंट है। रजिस्ट्री बन्द होने के कारण वह इस फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा पाया था। शिकायतकर्ता द्वारा भी इसी फ्लैट को वर्ष-2024 में किसी अन्य व्यक्ति से खरीदा गया और फ्लैट की रजिस्ट्री भी कराई गई। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता श्याम सुंदर मुखर्जी के पास सभी वैध दस्तावेज हैं। आरोपियों के साथ किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की है। आरोपी रोहित ने अपनी मां लक्ष्मी, बहन रितु, साथी सार्थक बोड़वाल व अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर