गुरुग्राम: टूरिस्ट वीजा पर भारत आई और बेचने लगी नशा
नशीला पदार्थ बेचने वाली थाईलैंड की महिला सहित दो काबू
गुरुग्राम, 14 जनवरी (हि.स.)। अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने व मुहैया कराने वाली थाईलैंड मूल की महिला सहित दो आरोपियों को सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच गुरुग्राम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि महिला वर्ष 2019 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। जिसकी 29 मई 2020 को वीजा की वैधता खत्म हो गई थी।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने जेनपैक्ट चौक सेक्टर-53 के निकट से एक युवक को 05.150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडीएमए) सहित काबू किया था। आरोपी की पहचान गुरुग्राम के सुशांत लोक निवासी क्षितिज के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-53 थाना में केस दर्ज कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
इसके बाद सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने आरोपी क्षितिज से पूछताछ की। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार नशीला पदार्थ एमडीएमए उपलब्ध कराने वाली थाईलैंड मूल की एक महिला को गांव चकरपुर जिला गुरुग्राम से काबू कर लिया गया। महिला की पहचान थाईलैंड निवासी चेयरात्समी केनलाया के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि महिला आठ जून 2019 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। उसके वीजा की 29 मई 2020 को वैधता खत्म हो गई थी। महिला ने ही क्षितिज को अवैध मादक पदार्थ मुहैया कराया था। पुलिस ने आरोपित महिला द्वारा बिना वैध वीजा व संबंधित कागजात के अवैध रूप से रहने पर इस केस में विदेश अधिनियम की धाराएं जोड़ी हैं। पुलिस आरोपित महिला को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर