गुरुग्राम: डीजी हेल्थ के संभावित दौरे को लेकर चमकाया जा रहा अस्पताल
-सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में निरंतर जारी है सफाई अभियान
-खराब पड़ी लाइट्स को भी किया गया है दुरुस्त
-मेन गेट पर तिरंगा लाइट से की गई सजावट
गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर-10 में नागरिक अस्पताल के बाहर-भीतर इन दिनों सफाई का काम विशेष तौर पर किया जा रहा है। पतझड़ के मौसम में पेड़ों से गिरने वाले पत्तों को भी निरंतर उठाया जा रहा है। साथ ही रात के समय अस्पताल परिसर के चारों तरफ बंद रहने वाली लाइट्स को भी दुरुस्त कर दिया गया है। चर्चाएं हैं कि हरियाणा के नए स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रणदीप सिंह पूनिया का यहां निकट भविष्य में दौरा होगा।
अस्पताल में सामान्य तौर पर सफाई व्यवस्था तो दुरुस्त रहती है, लेकिन इन दिनों सफाई का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए बकायदा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (एसएनओ) की तैनाती की गई है। उनके नेतृत्व में यहां पर दिनभर सफाई व अन्य कर्मचारी अलग अलग कार्यों में जुटे नजर आते हैं। अस्पताल के मेन गेट के पास अक्सर ऑटो रिक्शा व अन्य प्राइवेट वाहनों की भीड़ लगी रहती थी। वह अब नजर नहीं आ रही। सभी को विशेष हिदायत देकर गेट के आसपास से हटवा दिया गया है। गेट पर रंगाई-पुताई का भी कार्य किया गया है। रात के समय गेट की सुंदरता बढ़ाने के लिए गेट के पिलर्स पर तिरंगा लाइट्स लगाई गई हैं। गेट के सामने के डिवाइडर पर भी ब्लैक एंड व्हाइट पेंट कर दिया गया है। अस्पताल के चारों तरफ घूमने वाले रास्ते से लेकर पेड़ों के बीच में सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया गया है। शनिवार को भी यहां एसएनओ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी सफाई के काम में जुटे रहे। पेड़ों के बीच में गिरने वाले पत्तों को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक हरियाणा डा. रणदीप सिंह पूनिया के आगमन को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र सिंह यादव से इस बारे में बात की गई। उन्होंने सफाई को रूटीन की प्रक्रिया बताया। हालांकि रूटीन में इस तरह की सफाई व्यवस्था कभी नजर नहीं आती। जब कोई विशेष प्रयोजन होता है, किसी टीम का दौरा होता है, तभी ऐसी सफाई यहां की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव