गुरुग्राम: फैक्ट्री हादसे के कारणों की हो उच्च स्तरीय जांच: मंगत राम बागड़ी

 


गुरुग्राम, 23 जून (हि.स.)। बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी आग से कर्मचारियों की हुई मौत की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतक कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों को उचित सहयोग करने की मांग की है।

मंगत राम बागड़ी ने रविवार को जिला प्रशासन से यह भी मांग रखी है कि कंपनी की गतिविधियों और हादसे के कारणों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात आग के बाद बहुत देर तक धमाकों की आवाज आती रही, कंपनी के आसपास की कंपनियों और मकान की दीवार में दरारें आ चुके हैं। कंपनी के क्षतिग्रस्त लोहे के समान और पत्थर 200 से 300 मीटर की दूरी पर गिरे। और इस हादसे में चार कर्मचारियों की मौत के साथ कंपनी में उस समय मौजूद सभी अन्य कर्मचारियों को गहरी चोटें आईं हैं।

क्षेत्र के नागरिक पूरी रात खौफ में रहे। प्रशासन से निवेदन है कि हादसे के कारणों की जांच कराई जाए। यह भी जांच की जाए कि कंपनी नियमों के तहत संचालित है या नहीं। बागड़ी ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले कंपनियों को सावधानी संबंधी मानकों का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह की कंपनियों के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। उनके अनुरूप काम होता है फिर भी इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया। इसके कारणों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव