गुरुग्राम: भारतीय करेंसी में वैश्विक स्तर पर व्यापार होने पर महंगाई कम हो जाएगी: इंद्रेश कुमार

 


-युवा शक्ति को कुशल व हुनरमन्द बनाने से ही विकसित भारत: 2047 का स्वप्न होगा साकार

-सारथी कैरियर समिट 2024 में लगा बुद्धिजीवियों का जमावड़ा

गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। शिक्षा, रोजगार, कौशल तथा उद्यमिता के क्षेत्र में विद्याथियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को गुरुग्राम विवि ने भारत-तिब्बत सहयोग मंच, देवालय, रिपोर्टर जी के साथ मिलकर एक दिवसीय सारथी कैरियर समिट-2024 का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने शिरकत की। अध्यक्षता गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रंजना अग्रवाल निदेशक सीएसआईआर, श्री विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राज नेहरू, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, आरजे खुराफाती नितिन, हरियाणवी गायक सुभाष फौजी, बॉलीवुड गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया, हरियाणवी गायक एमडी देसी रॉक स्टार ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अपने संबोधन में इंद्रेश कुमार ने कहा कि विकसित भारत: 2047 की इस परिकल्पना को साकार रूप देने में युवा शक्ति की अहम भूमिका होगी। युवा शक्ति को कुशल और हुनरमंद बनाने से ही विकसित भारत: 2047 का स्वप्न साकार होगा। उन्होंने इस दौरान युवाओं के व्यक्तित्व विकास में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष और गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कायक्रम में भाग लेने के लिए सभी मेहमानों और कलाकारों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। जो विद्यार्थी प्रतिभा को निखारने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता उनके कदम चूमती है। डॉ. रंजना अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

गुरुग्राम विवि में चार सत्रों में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में जेसी बोस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसके तोमर, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव, एडीसी गुरुग्राम हितेश कुमार, भारत-तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रान्त के अध्यक्ष अमित गोयल, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राकेश योगी, पत्रकार राज वर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव