गुरुग्राम: गैंगस्टर ने भाई निवर्तमान पार्षद के साथ मिल पड़ोसियों पर धावा बोला
-धनवापुर गांव की है यह घटना, लाठी, डंडे, ईंट-पत्थरों से किया हमला
-हमले में कई गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हुई
-घटना के बाद क्षेत्र में काफी पुलिस बल तैनात
गुरुग्राम, 20 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार की देर रात यहां धनवापुर गांव में एक गैंगस्टर व उनके भाई निवर्तमान पार्षद ने अपने साथियों के साथ एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर बरसाए, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना में कई गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार को एसीपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार धनवापुर क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात गांव के ही रहने वाले निवर्तमान पार्षद नवीन और उसके गैंगस्टर भाई सुनील उर्फ तोता ने अपने पड़ोसी परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। इससे पहले कि पड़ोसी परिवार कुछ समझ पाता, हमलावरों ने एक के बाद एक करीब आधा दर्जन लोगों को अपने गुस्से का शिकार बनाया। उन पर लाठी, डंडे, ईंट-पत्थरों से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया। उनका गुस्सा इतना अधिक था कि आसपास खड़ी 4 गाडिय़ों को भी तोड़ डाला। इस दौरान आधा दर्जन के करीब फायर भी किए गए, लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी शख्स को गोली नहीं लगी। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए काफी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया। पीडि़त महेश दहिया, हिमांशु ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले निवर्तमान पार्षद नवीन दहिया ने अपने गैंगस्टर भाई सहित दर्जनों बदमाशों ने उनके घर पर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया। जब उनको रोकने का प्रयास किया तो दिनेश दहिया के घर में घुसकर उनके परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। उन्होंने कई राउंड फायर भी किए गए।
एसीपी शिव अर्चन शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है। पुलिस की प्राथमिक जांच में इस घटना के दौरान निवर्तमान पार्षद और उसके भाई सुनील उर्फ तोता के शामिल होने का शक है। धनवापुर गांव में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव