गुरुग्राम टास्क के नाम पर इन्वेस्ट करवाकर फ्रॉड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 


-आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाईल फोन्स व 5 बैंक किट बरामद

गुरुग्राम, 26 फरवरी (हि.स.)। पार्ट टाइम रुपये कमाने का लालच देकर टास्क के नाम पर 8.50 लाख रुपये इन्वेस्ट कराकर एक व्यक्ति से ठगी कर ली गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में 30 नवम्बर 2023 को थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व की पुलिस टीम ने पुलिस तकनीकी की सहायता से ठगी करने वाले चार आरोपियों को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान चंद्र प्रकाश तिवारी निवासी गांव शुगर मिल कॉलोनी कैथल, हरियाणा (गिरोह का मुखिया), अंकित निवासी गांव सेतपुरा जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश), नितिन कुमार निवासी गांव बमनोला जिला बिजनौर (उत्तर -प्रदेश) व अभिनव निवासी गांव राजा का ताजपुर जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश) के रूप मे हुई। इससे पहले इस केस मे दो आरोपियों उत्कर्ष सोनी निवासी नैनी ईलाहबाद को 14 फरवरी को तथा आरोपी आशुतोष निवासी गोपालगंज बिहार को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों ने पीडि़त से व्हाट्सप पर टास्क को पूरा करने पर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया और अभियोग में पीडि़त को अपने विश्वास में लेकर रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। अभियोग में पीडि़त से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कराने के लिए शुरू में इसने (आरोपी) पीडि़त के खाते में मुनाफे/कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए। बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर तथा प्रॉफिट निकालने के लिए और अधिक रुपए इन्वेस्ट करवाकर उपरोक्त अभियोग में पीडि़त से 8.50 लाख रुपये की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने कई बैंक खाते खुलवा रखे हैं। ठगी गई राशि का विभिन्न खातों में ट्रांजेक्शन करना तथा अंत में ठगी हुई लगभग 15 करोड़ की राशि का एक चीनी नागरिक के खाता में ट्रांसफर होना पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव