गुरुग्राम: 40 हजार रुपये की रिश्वत लेता मत्स्य अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

 


-आरोपी ने एक लाख 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी

-हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने की कार्रवाई

-जिला रेवाड़ी के मत्स्य अधिकारी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, 1 मार्च (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने शुक्रवार को रेवाड़ी जिला में तैनात जिला मत्स्य अधिकारी वेदपाल को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसने एक महिला को सब्सिडी की राशि जारी करने की एवज में 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के अनुसार हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत मिली थी। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई। शिकायतकर्ता की धर्मपत्नी द्वारा मत्स्य विभाग में संचालित योजना के तहत 25 मत्स्य बायो फ्लो टैंक लगाए गए थे। इसके लिए शिकायतकर्ता की धर्मपत्नी द्वारा 60 प्रतिशत तक की राशि यानी 17 लाख 75 हजार रुपये का बैंक से लोन भी लिया गया। इस योजना के तहत महिला को मत्स्य विभाग की तरफ से सब्सिडी की राशि उपलब्ध करवाई जानी थी। इस सब्सिडी की राशि को स्वीकृत करने के बदले में जिला मत्स्य अधिकारी वेदपाल द्वारा महिला से 1 लाख 45 हजार रुपये की राशि की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसमें से आरोपी द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी थी। 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर-1800-180-2022 तथा 1064 पर दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव