गुरुग्राम:रोडवेज की बस में लगी आग,बाल-बाल बचे यात्री
-कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आगे पर काबू पाया
गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय सेक्टर-12 क्षेत्र में बीती रात हरियाणा रोडवेज की एक बस में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग से अधिकारी नरेंद्र यादव ने रविवार को बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे हरियाणा रोडवेज की एक बस सेक्टर-12 से गुजर रही थी। बस में कुछ यात्री भी सवार थे। इसी दौरान बस में धुआंं उठा और आग की लपटें निकलनें लगीं। चालक ने सूझ-बूझ से बस को वहीं पर रोक दिया और सभी यात्रियों को बस से उतारा। बस स्टाफ ने आग की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। कुछ ही देर में दमकल विभाग से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। पुलिस भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव के मुताबिक भीम नगर फायर ब्रिगेड से गाडिय़ां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। बस पूरी तरह से जल गई। उन्होंने शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। इसके बावजूद जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर