गुरुग्राम: हर सार्वजनिक सेवक अपने आचरण में विनम्रता दिखाए: मनोज यादव

 


-हिपा में हरियाणा विधान सभा के प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिपा) गुरुग्राम द्वारा हरियाणा विधान सभा के प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में कुल 41 अधिकारियों ने शिरकत की, जिनमें सचिव, अतिरिक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, विधि अधिकारी, समिति अधिकारी, मीडिया एवं संचार अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

शनिवार को समापन समारोह के दौरान हिपा महानिदेशक मनोज यादव ने अधिकारियों की प्रतिबद्धता एवं सक्रिय सहभागिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर सार्वजनिक सेवक के आचरण में उच्च स्तर की विनम्रता दिखाई देनी चाहिए। संरचित प्रशिक्षण और ज्ञान-विस्तार के माध्यम से यह आशा की जाती है कि विधानसभा सचिवालय के अधिकारी अब अधिक दक्ष, उत्तरदायी तथा आधुनिक विधायी संस्थान की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष चाहेंगे तो हिपा भविष्य में भी हरियाणा विधान सभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विशेषीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना तैयार कर सकता है।

हरियाणा विधान सभा अधिकारियों की ओर से विधान सभा अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव, अतिरिक्त सचिव नरैन दत्त एवं उप सचिव कंवर सिंह ने भी अपने अनुभव सांझा किए।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण ने उनकी विधायी प्रक्रियाओं की समझ को और गहरा किया तथा उनकी कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि की है। प्रतिभागी अधिकारियों ने मनोज यादव, महानिदेशक हिपा, मोहिंदर कुमार कोर्स कोऑर्डिनेटर, शिव प्रसाद शर्मा कोर्स कोऑर्डिनेटर, रेखा दहिया सहायक निदेशक (प्रशासन) एवं डॉ. देवेंद्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

समापन सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों की प्रशासनिक एवं विधायी दक्षताओं को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा विधानसभा की संरचना, कार्यप्रणाली एवं प्रक्रियात्मक नियम, प्रभावी संप्रेषण, प्रोटोकॉल एवं समन्वय प्रथाएं, तनाव प्रबंधन एवं व्यवहारिक प्रभावशीलता, सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, नेतृत्व विकास, प्रबंधकीय उत्कृष्टता एवं निर्णय-निर्माण रूपरेखाएं विषयों पर चर्चा की गई। हिपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागी अधिकारियों की प्रक्रियात्मक दक्षता, कार्य-संयोजन क्षमता तथा नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा, जिससे विधान सभा सचिवालय के कार्यों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता और बेहतर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर