ईडी ने राव दान सिंह के गुरुग्राम समेत कई शहराें में ठिकानों पर की छापेमारी

 


-कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी ने की जांच-पड़ताल

-ईडी की टीम 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में कर रही जांच

गुरुग्राम, 18 जुलाई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महेंद्रगढ़ से विधायक एवं लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राव दान सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। ईडी ने गुरुग्राम समेत चार जिलों में यह छापेमारी, जांच की। गुरुग्राम के सेक्टर-17 स्थित उनके आवास पर ईडी ने घंटों तक छानबीन की। इस दौरान कड़ी सुरक्षा की गई।

ईडी की टीम ने गुरुग्राम के अलावादिल्ली, बहादुरगढ़, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह के व उनके करीबियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार ईडी को कथित तौर यह जानकारी मिली है कि राव दान सिंह के बेटे के स्वामित्व वाली कुछ कंपनियों ने मेटल फैब्रिकेटिंग कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) से ऋण लिया था, जिसे बाद में माफ कर दिया गया। ईडी की टीम 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मेटल फैब्रिकेटिंग कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और उसके प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के ठिकानों की भी तलाशी लेने पहुंची। जहां-जहां ईडी की टीम पहुंची, वहां पर सुरक्षा कड़ी की गई। किसी को भी परिसर में प्रवेश या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

सूत्रों के अनुसार राव दान सिंह के परिवार का नाम आदर्श सहकारी सोसायटी घोटाले की ईडी की जांच में सामने आया था। वर्ष 2019 में ईडी की जयपुर शाखा ने इस मामले की जांच स्वयं शुरू की थी। जांच में एक कंपनी का नाम उजागर हुआ। इस कंपनी ने रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और नारनौल इलाकों में जमीन खरीदी थी। इस मामले में 100 से ज्यादा लोग ईडी के रडार पर हैं। इनमें राव दान सिंह का बेट अक्षत राव भी है।

महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। वे भाजपा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह से हार गए थे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राव दान सिंह ने कहा था कि उनके परिवार का इस मामले से कोई संबंध नहीं है। उनके बेटे के खिलाफ मामला भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे का नाम एक कंपनी के साथ लेन-देन के कारण ईडी की जांच में आया था। कथित घोटाले में उनकी कोई भूमिका नहीं यह छापेमारी महेंद्रगढ़ में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित पिछड़े वर्गों के सम्मान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दो दिन बाद हुई है। है। ईडी की इस कार्यवाही को कांग्रेस बदले की भावना कह रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA