गुरुग्राम: नगदी चोरी करने के मामले में आरोपी चालक काबू
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने गाड़ी से नकदी चोरी के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-40 थाना में केस दर्ज करके जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 4 अक्टूबर 2024 को सेक्टर-40 थाना में शिकायत देकर कहा कि एक अक्टूबर को उसके ड्राइवर द्वारा उसकी गाड़ी से नकदी चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की।
आरोपी की तलाश की गई। अपराध शाखा सिकंदरपरु की पुलिस टीम ने इस घटनाक्रम में शनिवार को आरोपी ड्राइवर को शक्ति पार्क गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की गई। आरोपी की पहचान रामकेश यादव निवासी गांव बाराधांत जिला मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी को पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा