गुरुग्राम: नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत: डॉ. सुधा यादव
-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय लखपति दीदी सम्मेलन में कही यह बात
-सम्मेलन में उपस्थित एसएचजी की महिलाओं को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
गुरुग्राम, 6 मार्च (हि.स.)। आजादी के अमृत काल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में कौशल विकास की बढ़ोतरी कर उन्हें लखपति दीदी बनाने की कृत संकल्पना के साथ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं बीजेपी के संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कार्यक्रम हुए।
जिला में सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल में राज्य स्तरीय समारोह में दिए गए संबोधन का वर्चुअल प्रसारण भी किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सुधा यादव ने कहा कि नारी शक्ति के पास हुनर की कमी नहीं है। बस जरूरत है उनको सही प्लेटफार्म देने की। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नारी शक्ति के जीवन को सहज व सरल बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को ना केवल गंभीरता से धरातल पर उतारा है, बल्कि वे निर्धारित समयावधि में अपने लक्ष्यों तक पहुंचे इसके लिए उन योजनाओं की निरन्तर मोनिटरिंग भी कर रहे हैं।
डॉ. सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार विभिन्न प्रभावी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। देश की सीमाओं से लेकर युद्धपोतों पर तैनात होने तक, भारतीय महिलाएं शस्त्र बलों में हर क्षेत्र के अवरोधों को ध्वस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत व हरियाणा सरकार के प्रयासों से स्वयं सहायता समूह की बहनों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए बेहतर मॉर्केट उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी कर लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर
हो इसके लिए मुद्रा लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद के सीईओ जगनिवास ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं के उत्थान के लिए विभाग द्वारा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एसएचजी की महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आपको अपने उत्पादों के साथ बिजनेस को बड़ा स्वरूप देना है तो आपको बड़े ब्रांड के साथ कंपिट करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव