गुरुग्राम: ठंड में ठिठुरतों को डेरा प्रेमियों ने कंबल भी दिए, चाय भी पिलाई
-नए साल के उपलक्ष्य में रात को अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर की यह सेवा
गुरुग्राम, 4 जनवरी (हि.स.)। हर साल की तरह इस साल की शुरुआत में भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल वितरित किए। साथ ही उन्हें चाय भी पिलाई। डेरा प्रेमियों की इस सेवा की सभी ने सराहना की और धन्यवाद दिया।
नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स विंग व अन्य सेवादार रात को अपनी गाडिय़ों में कम्बल, चाय आदि लेकर निकले। जहां पर भी कोई ठंठ में बैठा, ठिठुरता व्यक्ति नजर आया, उसे कंबल ओढ़ाया। सोते हुए लोगों को बिना जगाए ही उनको कंबल ओढ़ाते हुए डेरा पे्रमी आगे बढ़ जाते। जो लोग सो नहीं रहे थे उन्हें कम्बल देने के साथ उन्हें चाय भी पिलाई। सेवादार नागरिक अस्पताल सेक्टर-10, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, शहर में फुटपाथ व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर डेरा प्रेमियों ने लोगों की कंबल ओढ़ाकर, चाय पिलाकर सेवा की। ठंड में ठिठुरते लोगों को जब कम्बल व चाय मिली तो वे गदगद हो गए। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस काम की सराहना की।
डेरा प्रेमियों ने कहा कि सेवा के लिए पूज्य गुरूजी संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने उन्हें पे्ररणा दी है। उनकी प्रेरणा ही उनमें सेवा का जज्बा पैदा करती है। इंसानियत की ही नहीं, पशु-पक्षियों की सेवा भी वे करते रहते हैं। पूज्य गुरूजी की प्रेरणा ही यही है कि हमें सेवा के किसी भी क्षेत्र में आगे रहना है। चाहे कोई प्राकृतिक आपदा हो या कोई दुर्घटना, हम राहत और बचाव के कार्यों में आगे रहते हैं। आपदा में बचाव कार्यों के लिए तो ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स विंग को ट्रेनिंग भी मिली है। डेरा के सेवादारों ने कहा कि समय-समय अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित करते हैं, ताकि उन्हें पौष्टिकता मिले। डेरा सच्चा सौदा की ओर से शुरू की गई सभी सेवा कार्यों की मुहिम का पूरी निष्ठा के साथ पूरा निर्वहन करते हैं। हाल ही में डेरा सच्चा सौदा की ओर से 161वां सहारा-ए-इंसा सेवा कार्य शुरू किया गया है, जिसमें नशे के चलते अपनों को खोने वालों की आर्थिक मदद संगत करेगी। इस तरह से सेवादारों की फौज लगातार सेवा के कामों में निरंतर लगी रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव