गुरुग्राम: देश में कोई ऐसा व्यापार नहीं है जो हरियाणा से अछूता हो: दुष्यंत चौटाला

 


-उपमुख्यमंत्री ने इंडस्ट्रियल एक्सपो व जिला व्यापार मेले के समापन समारोह में की शिरकत

-प्रदेश में इंडस्ट्रीज को और बेहतर सहयोग करने की दिशा में हो रहा काम

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज देश में कोई ऐसा ट्रेड (व्यापार) नहीं है जो हरियाणा से अछूता हो। सरकार के स्तर पर इंडस्ट्रीज को और कैसे बेहतर सहयोग किया जाए, इसके लिए निरंतर नीति निर्धारण का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों का मानना है कि हरियाणा से बेहतर व सुरक्षित व्यापार का माहौल किसी राज्य में नहीं है। यह बात उन्होंने सेक्टर-29 में एमएसएमई निदेशालय व फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो व जिला प्रशासन गुरुग्राम द्वारा आयोजित जिला व्यापार मेले के समापन समारोह में कही।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी निवेशक किसी प्रदेश में इन्वेस्ट करने से पहले वहां व्यापार अनुकूल वातावरण के साथ वहां ट्रांसपोर्ट कनेटिविटी को प्राथमिकता देता है। हरियाणा छोटा प्रदेश होने के बावजूद आज यहां 11 एक्सप्रेसवे हैं। यही हमारे एडवांटेज हैं, जिसमें और बढ़ोतरी करने व पहले से मौजूद इंफ्रा को और बेहतर करने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सात मंजिला वेयर हाउस गुरुग्राम जिला में फ्लिप्कार्ट द्वारा बनाया जा रहा है।चीन के बाद छोटे फोन की बैट्री का सबसे बड़ा संयत्र जिला नूंह में लगाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो सेक्टर हरियाणा से संबंध नहीं रखता, उसमे भी तेज गति से काम आगे बढ़ रहा है। एरो डिफेंस इसका प्रमुख उदाहरण है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिमिलर माइंड गेट टुगेदर कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि जब एक सोच वाले व्यक्ति सकारात्मक माहौल में एक साथ इक्कठे होते हैं, तब कुछ नया इनोवेशन होता है। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू की थी। पॉलिसी को बढ़ावा देने व लोगों को पेट्रोल व डीजल वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित करने के लिए सरकार ने तीन साल के लक्ष्य के साथ सब्सिडी का भी प्रावधान किया था। जोकि मात्र नौ महीनों में ही पूरा हो गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपका यह इंडस्ट्रियल एक्सपो भी उन्हीं पदचिन्हों पर है। जिसे आप पुनरावर्ती इवेंट की तरह आगे बढ़ाए। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि आपका यह प्रयास एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम देश की प्रमुख इंडस्ट्रीज का हब है, ऐसे में भविष्य में आयोजित होने वाले एक्सपो में आपको देश के अन्य राज्य से भी इंडस्ट्रीज का सहयोग मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव