गुरुग्राम: दोस्त ने ही की थी डिलीवरी बॉय की हत्या,पत्नी व मामा पर जताया था शक
-पत्नी व मामा पर लगा था हत्या का आरोप
-आरोपी ने गला दबाने के बाद ब्लेड से काटी थी गले व हाथ की नसें
-पहले दोनों ने बैठकर शराब पी, फैजल को नशा हुआ तो सतीश तिवारी ने की हत्या
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। यहां एक डिलीवरी बॉय की हत्या के मामले में सेक्टर-10 थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी उसका दोस्त निकला। आरोपी ने 15 हजार रुपये वापस लेने के लिए अपने दोस्त डिलीवरी बॉय को मौत के घाट उतारा था। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस हत्या का शक मृतक की पत्नी व उसके मामा पर जताया गया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने गहन जांच के बाद हत्या की इस वारदात का खुलासा किया है।
बता दें कि आठ जनवरी को सेक्टर-37 की पेस सिटी-2 के पेट्रोल पंप के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान यूपी के कानपुर निवासी फैजल इदरीसी के रूप में की। वह गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय का काम करता था। फैजल के परिजनों ने हत्या का शक फैजल की पत्नी व उसके मामा पर जताया था। पुलिस ने केस दर्ज कर गहनता से जांच की तो हत्या में एक नया मोड़ आ गया। फैजल की हत्या उसकी पत्नी व मामा ने नहीं की, बल्कि फैजल के साथ डिलीवरी बॉय का काम करने वाले रायबरेली निवासी उसके दोस्त सतीश तिवारी ने की थी। सेक्टर-10 थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी सतीश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी फैजल से दोस्ती नवंबर 2024 में ही हुई थी। वे दोनों पोर्टर और रेपिडो प्लेटफार्म पर राइडर थे। दोनों रोजाना साथ बैठकर शराब पीते थे। इसी दौरान सतीश को रुपयों की जरूरत पड़ी तो फैजल ने उसे एक लाख रुपये का लोन कराकर देने की बात कही। इसकी ऐवज में फैजल ने सतीश से 15 हजार रुपये भी लिए थे। सतीश ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो उनके बीच बहस हो गई। एक बार तो उनमें सुलह हो गबई। 24 दिसंबर को दोनों सुबह से ही शराब पीने लग गए। रात को फैजल को ज्यादा नशा हो गया तो सतीश ने उसके दोनों हाथ-पैर बांध दिया। पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार किए।
वारदात के बाद सतीश फैजल का मोबाइल व उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। 26 दिसंबर को सतीश ने फैसल का मोबाइल फोन ऑन किया और खरीदारी की। पांच हजार रुपये किसी व्यक्ति के खाते में भेजकर उससे नकद रुपये ले लिए। फिर बाइक व मोबाइल को रायबरेली में अपने एक दोस्त के पास ले जाकर छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर