गुरुगाम: आईएएस बनीं डीपीएस की पूर्व छात्रा दीप्ति का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

 


-छात्रा दीप्ति रोहिल्ला ने यूपीएससी में हासिल किया है 39वां रैंक

गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हि.स.)। यूपीएससी में 39वां रैंक हासिल करने वाली दीप्ति रोहिल्ला का डी.पी.एस. मारुति कुंज में सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। दीप्ति रोहिल्ला (बैच 2018) ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया रेंक 39वां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया।

होनहार तथा बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा दीप्ति रोहिल्ला ने डी.पी.एस. मारुति कुंज में नर्सरी से लेकर 12वीं तक पढ़ाई करते हुए कक्षा बारहवीं में विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। अन्य शिक्षेतर गतिविधियों में भी सभी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत रहीं। इस अवसर पर दीप्ति ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय को देते हुए अध्यापकों द्वारा पढ़ाते समय प्रदान की गई अध्ययन की बारीकियों, उनसे प्राप्त संस्कारों और स्वयं के जिज्ञासा परक स्वभाव को दिया। प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी ने दीप्ति को विद्यालय का गौरव बतलाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यापकों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव