गुरुग्राम: बेटी यूपीएससी परीक्षा में नहीं बैठ पाई तो माता-पिता स्कूल के बाहर बिलखे

 


-सेक्टर-47 के एसडी आदर्श स्कूल के सामने उन्हें ऐसा करते देख लगी भीड़

-सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ उनका रोते हुए का वीडियो

गुरुग्राम, 18 जून (हि.स.)। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला, उसका पति स्कूल के बाहर बैठे बिलख रहे हैं। उनकी बेटी उन्हें चुप कराने में लगी है। पता चला कि उनकी बेटी का इस स्कूल में यूपीएससी का पेपर था। वे देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे तो बेटी को प्रवेश नहीं मिला ।

वीडियो को एक्स पर यह अपलोड करने वाली महिला यूजर ने लिखा है-दिल दहला देने वाला वीडियो। उन माता-पिता की हालत जो अपनी बेटी के साथ यूपीएससी प्रीलिम्स देने आए थे। सेक्टर-47 स्थित एसडी स्कूल में अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए उसके माता-पिता लेकर पहुंचे। जब तक वे सेंटर पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। सेंटर में प्रवेश बंद हो चुका था। बस फिर क्या था। उसके माता-पिता स्कूल के गेट के बाहर ही बैठे गए। महिला जोर-जोर से रोने लगी। रोते-रोते बेहोश भी हो गई। वीडियो में उनकी बेटी यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं। पानी पी लो, हम अगली बार परीक्षा देंगे। छात्रा का पिता कहता है कि हमारा एक साल चला गया बाबू...। बेटी कहती है कोई बात नहीं। छात्रा की मां वहां से उठने को तैयार नहीं थी। वह जिद करती रही कि मैं नहीं जाऊंगी। वहीं छात्रा के पिता स्कूल के गेट में झांकते हुए बोले, अरे सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें। इस तरह से काफी देर तक वहां वे रोते-बिलखते रहे।

गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के बाहर का यह वीडियो था। स्कूल की प्रिंसिपल ने देर से पहुंचने के कारण छात्रा को प्रवेश नहीं दिया। परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होनी थी, इसलिए 9 बजे ही गेट बंद कर दिया गया। जब एसडी आदर्श स्कूूल की प्रिंसिपल कल्पना कश्यप से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि छात्रा देर से पहुंची थी। इसलिए उसे नियमों के अनुसार परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव