गुरुग्राम: कंपनी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

गुरुग्राम, 31 दिसंबर (हि.स.)। फर्रुखनगर में किराए पर रहने वाले कंपनी कर्मी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का मुआयना किया। पुसि ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों व आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार, चरखी दादरी निवासी दीपक व उसकी पत्नी गुरुग्राम में निजी कंपनी में काम कर रहे थे। दोनों ही फर्रुखनगर में किराए पर रहते थे। दीप की पत्नी पास की दुकान से दूध लेने गई हुई थी। इसी दौरान दीपक ने घर के अंदर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जांच में सामने आया कि दीपक नशे का आदी था और इसी कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। मृतक की दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र करीब दो से चार वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर