गुरुग्राम: दस साल में भी नहीं मिली कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, नाराज खरीदारों ने किया प्रदर्शन

 


-अंसल हाउसिंग लिमिटेड व सम्यक प्रोजेक्ट्स के खिलाफ गरजे लोग

गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुग्राम के सेक्टर-83 में एक कॉमर्शियल साइट पर 3 साल में प्रॉपर्टी पर कब्जा मिलने के दावों पर निवेश करने वाले लोगों को 10 साल में भी कब्जा नहीं मिल पाया। इसके विरोध में रविवार को निवेशकों ने प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनियों अंसल हाउसिंग लिमिटेड व सम्यक प्रोजेक्ट्स के खिलाफ प्रदर्शन किया। खरीदारों ने आरोप लगाया है कि परियोजना में देरी, विवाद और अनुबंध के उल्लंघन के कारण उन्हें महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान हुआ है। अब यह मामला हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (आरईआरए) के समक्ष है।

यहां सेक्टर-83 में स्थित वाणिज्यिक परियोजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2013 को जमीन मालिक सम्यक प्रोजेक्ट्स और डेवलपर अंसल हाउसिंग के बीच हस्ताक्षरित एक सहयोग समझौते के माध्यम से की गई थी। शर्तों के तहत अंसल की ओर से तीन साल के भीतर परियोजना को पूरा करने और वितरित करने के लिए विपणन और विकास अधिकार दिए गए थे। 10 साल बीत जाने के बाद भी प्रॉपर्टी पर खरीदारों को कब्जा नहीं दिया गया है। खरीदारों का दावा है कि अंसल ने परियोजना में दुकानें बेचीं। भुगतान एकत्र किया, लेकिन समय पर कब्जा देने में विफल रहा। आंतरिक विवादों के बाद सम्यक प्रोजेक्ट्स ने समझौते को समाप्त कर दिया। इसे पूरा करने की योजना के साथ प्रोजेक्ट का कब्जा वापस ले लिया। जस्टिस ए.के. के अंतरिम आदेश के साथ मध्यस्थता शुरू हुई। खरीदारों का कहना है कि काम पूरा करने में तेजी लाने के बजाय सम्यक प्रोजेक्ट्स ने कथित तौर पर उन पर नए व मनमाने समझौतों पर हस्ताक्षर करने, पूरा भुगतान करने के लिए दबाव डाला है। साथ ही पहले से आवंटित दुकानों को वैध परियोजना पंजीकरण के बिना नए ग्राहकों को बेच दिया। खरीदार प्रदीप यादव के मुताबिक बिल्डर क्रेता समझौते के अनुसार सुनिश्चित रिटर्न का वादा किया गया था। अंसल ने शुरुआत में 2018 तक इस भुगतान का भुगतान किया। फिर भुगतान अचानक बंद हो गया। प्रदीप यादव ने बताया कि उन पर करीब 2 करोड़ रुपये बकाया रह गया। सम्यक ने बिना उचित पंजीकरण या नोटिस के उनकी आवंटित दुकान भी किसी अन्य ग्राहक को बेच दी। एडवोकेट हिमांशु गौतम ने कहा कि खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए रेरा के समक्ष शिकायत दी गई है। यह प्रोजेक्ट अभी भी अपंजीकृत है। फिर भी शहर भर में होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा