गुरुग्राम: बिजली बिल भरने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी काबू
गुरुग्राम, 30 नवम्बर (हि.स.)। बिजली बिल भरने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक महिला द्वारा 3 जून 2023 को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिला के खाते एक 2 लाख रुपये की ठगी की थी।
सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध विपिन अहलावत के नेतृत्व में निरीक्षक सवित कुमार प्रबन्धक पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम की टीम ने तकनीकी सहायता से जांच पड़ताल की। इस वारदात में 4 आरोपियों को पालम विहार गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान पंकज, मांगीलाल, अजय व सोमबीर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी पंकज व मांगीलाल दोनों मुनसरी हनुमान गढ़ राजस्थान के निवासी हैं। आरोपी सोमबीर निवासी गांव गढ़ी जिला हिसार व अजय निवासी गांव नियाना जिला हिसार का निवासी है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पीडि़त से ठगी गई राशि आरोपी पंकज के बैंक खाता में ट्रांसफर हुई थी, जिसे इसने आरोपी मुंगीलाल को 4000 रुपए में बेच दिया था। आरोपी सोमबीर पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसने उन पैसों को पेट्रोल पंप पर स्वाइप करवाकर 1.5 प्रतिशत पर अपना कमीशन काटकर आरोपी अजय को बाकी कैश दे दिया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अजय अपने अन्य साथियों की मदद से लोगों के पास बिजली बिल ना भरने पर कनेक्शन कटने के नाम पर मैसेज भेजता है। बाद में जब व्यक्ति मैसेज में दिए हुए मोबाईल नंबर पर फोन करता तो इसके साथी पेमेंट करने के नाम पर लिंक सेंड कर देते थे। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका बैंक अकाउंट हैक करके उनके बैंक खाते से पैसे निकलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव