गुरुग्राम में नशा तस्कर महिला की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर
-महिला द्वारा सोहना क्षेत्र में बेचे जा रहे थे नशीले पदार्थ
-अवैध रूप से सरकारी जमीन पर किए गए थे कब्जे
गुरुग्राम, 26 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों एवं सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस थाना शहर सोहना की टीम द्वारा जावेद कॉलोनी में नशीला पदार्थ बेचने वाली महिला अपराधी पर कार्रवाई की। उसके द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई अवैध संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों की पहचान करके उनका विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया गया है, जो आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अवैध एवं अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। उन्हीं संसाधनों का उपयोग करके अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे अपराधियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा ठोस एवं कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को महिला अपराधी ताहिरा पत्नी इरशाद निवासी वार्ड-12 जावेद कॉलोनी सोहना द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। महिला अपराधी ताहिरा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाई गई है। उसके द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री से अवैध रूप से धन अर्जित करके दो मंजिला अवैध मकान का निर्माण किया गया था। पुलिस उपायुक्त दक्षिण डॉ. हितेश यादव के निर्देशन में व निरीक्षक रविन्द्र, प्रभारी थाना शहर सोहना, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तैनात की गई और डीटीपी आर.एस. बाठ, नगरपालिका सोहना के अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
गुरुग्राम को अपराध मुक्त बनाना पुलिस का संकल्प: डा. हितेश
डॉ. हितेश यादव पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस का यह स्पष्ट और दो-टूक संदेश है कि अपराध करने वालों के लिए अब इस जिले में कोई जगह नहीं है। जो भी आदतन अपराधी नशे, चोरी, तस्करी और अवैध गतिविधियों के जरिए पैसा कमाकर या सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अवैध तरीके से धन कमा रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि कानून का डंडा अब सीधे उनकी अवैध संपत्तियों पर पड़ेगा। गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे सभी अपराधियों का डेटा, रिकॉर्ड और उनकी अवैध संपत्तियों का विवरण तैयार कर लिया है। अपराध से कमाई गई हर ईंट, हर दीवार और हर छत को चिन्हित किया जा रहा है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर