गुरुग्राम: दीवाली पर्व पर रंग-बिरंगी लडिय़ों से सजायी हैं इमारतें

 


-दीवाली की पूर्व संध्या पर बाजारों में रही खूब भीड़

-सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों में तैनात रही पुलिस

गुरुग्राम, 11 नवम्बर (हि.स.)। दीपों के पर्व दीपावली को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। पिछले कई दिनों से लोग बाजारों में खरीदारी करते आ रहे हैं। दीपावली की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख सदर बाजार समेत अन्य बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर में विभिन्न स्थानों पर बनें शॉपिंग मॉल्स में भी खूब भीड़ रही। रिहायशी सोसायटियों और व्यवसायिक इमारतों को लडिय़ों से भव्यता से सजाया गया है।

शहर के सभी ज्वैलर्स के यहां भी ज्वैलरी खरीदने वालों का तांता लगा रहा। मिठाईयां व ड्राई फूू्रट्स की दुकानों पर भी खरीददारों की भारी भीड़ दिखाई दी। पुलिस प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हुए हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की पीसीआर तैनात की गई है। पुलिसकर्मियों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

सिविल अस्पताल में बनाया गया है बर्न वार्ड

सिविल अस्पताल में भी दीवाली पर्व को लेकर तैयारियां की गई हैं। दीवाली पर पटाखे आदि चलाने के दौरान होने वाले हादसों में घायलों के उपचार को लेकर बर्न वार्ड बनाया गया है। वैसे पटाखे चलाने पर रोक लगाई गई है। फिर भी कुछ लोग पटाखे चलाते हैं। गत वर्ष भी ऐसा हुआ था। अस्पताल के स्टाफ की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव