गुरुग्राम: युवाओं से नौकरी के नाम पर विदेश में साइबर ठगी कराता था बॉबी कटारिया

 


-आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया के पास से 20 लाख रुपये, 4 मोबाइल व कुछ कागजात बरामद

गुरुग्राम, 28 मई (हि.स.)। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने और फिर उन्हें साइबर ठगी करने की दलदल में धकेला जाता था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर पीडि़त दो युवाओं की शिकायत पर पुलिस ने मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से 20 लाख रुपये, 4 मोबाइल व कुछ कागजात बरामद किए गए हैं।

बता दें कि 27 मई 2024 को ठगी के आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस में उत्तरप्रदेश के रहने वाले दो युवाओं ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी। शिकायत पर बजघेड़ा पुलिस थाना में आईपीसी तथा इमीग्रेशन एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-10, थाना बजघेड़ा व एनआईए की टीमों ने इस मामले में सांझा कार्रवाई की। आरोपी बॉबी कटारिया को काबू करने के लिए आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। सेक्टर-19 अपराध शाखा के इंचार्ज उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया निवासी बसई जिला गुरुग्राम (38) के कार्यालय एमबीके गलोबल कंसलटेंसी कासेंट वन मॉल सेक्टर-109 गुरुग्राम से काबू किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 20 लाख रुपए की नगदी, 4 मोबाईल फोन व जरूरी कागजात बरामद किए गए।

पीडि़तों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीडि़त ने बॉबी को 4 लाख रुपए दे दिए। पैसा लेने के बाद बॉबी ने उसे व उसके दोस्त को लाओस भेज दिया। जहा बॉबी के बताए हुए आदमी मिले। जिनमें एक पाकिस्तान और एक चाइना का एजेंट भी था। उन दोनों ने पासपोर्ट छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों ने उनसे साइबर ठगी का काम करवाया। किसी तरह से दोनों वहा से भाग निकले और भारतीय दूतावास पहुंचे। दूतावास पहुच कर अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया और दूतावास की मदद से भारत पहुंचे। बॉबी कटारिया पर गुरुग्राम के कई थानों में 7 केस पहले से दर्ज हैं। अब पीडि़त युवक की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव