गुरुग्राम: राष्ट्रीय सद्भाव के साथ मनाई गई महान संत दुर्बल नाथ जी की जयंती
-खटीक समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने दुर्बल नाथ जी को किया नमन
गुरुग्राम, 17 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय संत शिरोमणि श्री दुर्बल नाथ जी महाराज की 163वीं जयंती पर दुर्बल नाथ सेवा समिति की तरफ से गुरुग्राम में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। संत श्री दुर्बल नाथ के राष्ट्रीय संत घोषित किए जाने के बाद से पूरे देश में उनकी जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।
जिमखाना क्लब सेक्टर-4 में आयोजित समारोह में रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य आर.एन. सुनकर, राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी अजय असवाल, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी अतिििथ के रूप में उपस्थित हुए। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि संत दुर्बल नाथ जी ने समाज के कमजोर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आर.एन. सुनकर ने शिक्षा और ज्ञान के महत्व को समझाया। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन तथा व्यक्तिगत तजुर्बे को भी साझा किया। उन्होंने शिक्षा के आधार पर जिंदगी में सफलता प्राप्त करने और शीर्ष तक पहुंचाने के प्रति मार्गदर्शन किया। आईएएस अधिकारी अजय असवाल ने समारोह में शामिल होने के साथ मानसिक रूप से विकसित दृष्टिकोण कार्य कौशल और जरूरत को समझाया। समारोह में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। समाजसेवी मंगत राम बागड़ी ने लोगों से बढ़-चढक़र ऐसे सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने और योगदान करने का आह्वान किया। समाजसेवी मक्खन सिंह बागड़ी ने भी समाज को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया। अन्य गणमान्य लोगों में संस्था के अध्यक्ष रमेश रतवाया, ललित बागड़ी, धर्मवीर सिंह खटीक तथा जयपाल एसीपी दिल्ली पुलिस भी शामिल हुए विमला पंवार, उमा सिंह, पुष्पा संगीता चक, अमित चक, भारत खन्ना उद्योगपति संजय चावला, नरेश छिंदपाडिय़ा, शिक्षाविद् राकेश पंवार, शिक्षाविद् रवि महेंद्र आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा