गुरुग्राम: पर्यावरण प्रेमियों को दिए गए कलाग्राम ग्रीन अवार्ड सम्मान
-पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक थीम पर दो दिवसीय कार्यक्रम
गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हि.स.)। विश्व पृथ्वी दिवस-2024 को लेकर जिला प्रशासन, गुरुग्राम व नगर निगम के तत्वाधान में कलाग्राम सोसायटी के माध्यम से एक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया। डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में इस बार के थीम प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक थीम पर आधारित विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित हुई।
कलाग्राम संस्था की ओर से यह कार्यक्रम उरुस्वती म्यूजियम व सेक्टर-50 स्थित निर्वाणा क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन कलाग्राम ग्रीन अवॉर्ड इवेंट का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम, गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कलाग्राम संस्थान की निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि पृथ्वी दिवस समारोह के पहले दिन, कलाग्राम ने जिला प्रशासन और नगर निगम गुरुग्राम के साथ मिलकर पहली बार स्कूली बच्चों के लिए पृथ्वी दिवस महोत्सव का आयोजन किया, जिसके अगले दिन कलाग्राम ग्रीन इम्पैक्ट अवार्ड का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 16 सरकारी व निजी व एनजीओ के माध्यम से संचालित स्कूलों के 250 से अधिक स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इन स्कूली विद्यार्थियों ने दो दिवसीय कार्यक्रम में पृथ्वी के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में भागीदारी करते हुए अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में रावमावि बसई, डीपीएस इंटरनेशनल, बगिया, नई दिशा आदि स्कूलों के प्रतिभागी शामिल थे। रचनात्मक गतिविधियां जोकि वाद-विवाद, इको आर्ट कोलाज, कबाड़ से जुगाड़ और स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता उरस्वती मुसियम में आयोजित की गई और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कुछ सरकारी स्कूल के छात्र भी विजेता बने।
सराहनीय कार्य करने वालों को दिए ग्रीन अवाड्र्स
शहर में पर्यावरण को लेकर अनवरत प्रयास करने वाले विभिन्न समुदायों, कॉरपोरेट, आरडब्ल्यूए, शैक्षिक संस्थानों, एनजीओ, एकल और होस्पिटलिटी जैसे वर्गों में उनके उत्कृष्ट, निरंतर और अथक योगदान का जश्न मनाने के लिए कलाग्राम ग्रीन इंपैक्ट अवार्ड आयोजित किए गए। पुरस्कार विजेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में गुरुग्राम शहर के हर इंच को हरा-भरा बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। जिससे अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। गुरुग्राम के नागरिक के रूप में वे इस कंक्रीट के जंगल में जीवन लाने के लिए सभी बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहे और लोगों को प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव