गुरुग्राम: जिला में मतदान जागरुकता की अलख जगाएंगे ऑटो रिक्शा
-एडीसी ने प्रचार सामग्री चस्पा कर अभियान का किया शुभारंभ
नूंह 15 मई (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अब ऑटो मतदान की अलख जगाएंगे। बुधवार को एडीसी व स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने शहर में संचालित ऑटो रिक्शा पर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से मतदाता जागरूकता विषय को लेकर प्रचार सामग्री चस्पा कर इस अभियान का शुभारंभ किया।
जागरूकता अभियान के तहत अब जिला में चल रहे ऑटो रिक्शा मतदाताओं को 25 मई के दिन अपने मत का प्रयोग करने के प्रति प्रेरित करते नजर आएंगे। इस दौरान उन्होंने वाटिका चौक पर लोकतंत्र की दीवार व ईवीएम की डम्मी का लोकार्पण कर उपस्थित जन को मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इन चुनावों में मतदाताओं को वोट डालने के प्रति अलग-अलग माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 25 मई को मतदान होगा। इन चुनावों में जिला निर्वाचन कार्यालय का लक्ष्य है कि 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हो, इसलिए मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में घर-घर व गली-गली जाकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार के प्रत्येक माध्यम का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने हेतू सोशल साइट्स जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, कू-ऐप, यूट्यूब, वॉल पेंटिंग, बैनर, बसों पर फ्लेक्स आदि शामिल हैं, का प्रयोग किया जा रहा है।
एडीसी ने कहा कि सभी का प्रयास है कि 25 मई के दिन एक-एक मतदाता अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करें। देश की सेवा करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से यह भी अपील की जा रही है कि सभी मतदाता बिना डर व निष्पक्षता के आधार पर अपना वोट डालें। कोई भी मतदाता अपने वोट की जानकारी लेने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 को डायल कर सकता है और चुनावों से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकता है। इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह व अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव