गुरुग्राम: गांव ग्वाल पहाड़ी में शुरू हुआ आंगनबाड़ी केंद्र
-ग्रामीणों से आह्वान, छह वर्ष तक के उम्र के प्रत्येक बच्चों को आंगनबाड़ी भेजें
गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को गांव ग्वाल पहाड़ी में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किया। डीसी ने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत फरवरी माह में जन्मी बच्चियों के साथ केक काटकर उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया। आंगनबाड़ी केंद्र का नवनिर्मित भवन नगर निगम गुरुग्राम द्वारा तैयार किया गया है। जिस पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आई है।
डीसी निशांत कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिला में बच्चों का भविष्य संवारने और उसे कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स को कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स के हाथों ही बच्चों का भविष्य है। इसे सजाना व संवारना उनका नैतिक कर्तव्य है। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के दौरान बच्चों की देखभाल सही ढंग से करने, बच्चों के बीच मीनू के अनुसार भोजन देने, कुपोषित बच्चे व बच्चियां, गर्भवती माताओं के बीच बाल विकास परियोजना के नियमानुसार पोषाहार का वितरण, नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए।
डीसी ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं के चलते इनकी देश में एक विशेष पहचान है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का काम है लेकिन उन सुविधाओं का रखरखाव संबंधित क्षेत्र के निवासियों को ही करना होगा।
डीसी ने कहा कि सभी गर्भवती व 18 से 40 उम्र की महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में निरन्तर आना जारी रखें, ताकि उनके स्वास्थ्य की निरन्तर मोनिटरिंग की जा सके। डीसी ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव में 6 वर्ष तक के उम्र के प्रत्येक बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में जरूर भेंजे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया, सीडीपीओ कांता, पार्षद महेश दायमा, डॉ चंद्रभान, महाबीर नम्बरदार, सूबेदार सूरज, रामकिशन, दुर्गा प्रसाद, राजीव खुराना व धीरज तंवर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव