गुरुग्राम: आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी स्कूलों को विकसित करने के लिए हुआ करार
-सामाजिक सहभागिता से विकसित किए जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र
डीसी निशांत कुमार यादव ने किए एमओयू पर साइन
गुरुग्राम, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिला में शिक्षा के विकास और आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में परिवर्तित करने के अभियान को गति प्रदान करने के लिए गुरुवार को निजी कंपनियों के साथ करार हुआ। डीसी निशांत कुमार यादव को अदानी विल्मर ग्रुप में सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की है।
हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि एवीडेंट लिमिटेड कारपोरेट की ओर से मोनिका व परफेटी वैन मिले के निदेशक साकिया ने जिला प्रशासन के साथ दो एमओयू साइन किए हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सीएसआर कार्यक्रम के तहत इस सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के लिए इस धनराशि को खर्च किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक सहभागिता के लिए कंपनियों की इस पहल को सराहनीय बताया। इस अवसर पर अदानी विल्मर ग्रुप की ओर से अभिषेक सिंह ने उपायुक्त को 50 लाख की राशि का चेक भेंट किया। गौरव सिंह ने बताया कि अदानी ग्रुप के सहयोग से जल संरक्षण तथा तालाबों को सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव