गुरुग्राम: अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने किया सेक्टर-28 क्षेत्र का दौरा

 
गुरुग्राम: अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने किया सेक्टर-28 क्षेत्र का दौरा


-सेक्टर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से मिलकर सेक्टर की समस्याओं के बारे में ली जानकारी

-संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 26 मार्च (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने बुधवार को सेक्टर-28 क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां पर सफाई व्यवस्था, कचरा उठान सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के मिलकर सेक्टर की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। यह भी निर्णय लिया गया कि 30 मार्च से नवरात्रि के अवसर पर आरडब्ल्यूए के सहयोग से सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाकर सेक्टर की पर्याप्त स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी।

इस मौके पर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त निगमायुक्त के समक्ष नियमित सफाई, कचरा व मलबा उठान, डस्टबिन की व्यवस्था, ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई, स्ट्रीट लाईट, पार्कों का रख-रखाव व पेड़ों की छंटाई, अतिक्रमण व झुग्गियों को हटाने, स्ट्रे एनिमल सहित अन्य समस्याएं रखी। इसके साथ ही यह भी कहा कि अधिकारी आरडब्ल्यूए के साथ लगातार बैठकें करते रहें, ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा मौके पर ही उपस्थित सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था तथा कचरा उठान संबंधी कार्य कराएं। उन्होंने अन्य शिकायतों का भी जल्द समाधान कराने का आश्वासन आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता नगर निगम की प्राथमिकता है तथा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र, पार्क आदि को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। इस मौके पर आरडब्ल्यूए की तरफ से मीना बिस्ट, जीडी भल्ला, हरिन्द्र आनन्द व हर्ष नगर निगम के सफाई निरीक्षक अमन कुमार, स्वच्छता सलाहकार सुरभि राठौर, कुलदीप हिन्दुस्तानी सहित सेक्टर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर