गुरुग्राम: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

 


-नूंह के पास डिवाइडर से टकराई उनकी कार

-मेरठ से उज्जैन जा रहा था परिवार

गुरुग्राम, 28 मार्च (हि.स.)। गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सडक़ हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तेज रफ्तार गाड़ी का संतुलन बिगडऩे के कारण हुआ।

जानकारी के अनुसार मेरठ का रहने वाला एक परिवार ईको स्पोर्ट गाड़ी में सवार होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से उज्जैन जा रहा था। परिवार के 6 सदस्य ईको स्पोर्ट गाड़ी में सवार थे। गाड़ी ड्राइवर जैसे ही गाड़ी लेकर नूंह जिला के पिनगवां क्षेत्र के गांव झिमरावट के पास पहुंचा तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से जा टकराई। आसपास लोग हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मरने वालों की पहचान दीपांशु, प्रियांशु और 12 साल के पीयूष व 40 साल की महिला आंचल के रूप में हुई है। पिनगंवा थाना से जांच अधिकारी बाबूलाल के मुताबिक इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव