गुरुग्राम: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति व देशभक्ति की झलक
-ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
गुरुग्राम, 15 अगस्त (हि.स.)। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति व संस्कृति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह में ढाई हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए।
समारोह में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुशांत लोक, सेक्टर-43 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्हाई के विद्यार्थियों द्वारा योगा व एरोबिक्स व कन्या गुरुकुल जसात की छात्राओं द्वारा मलखम्ब पर विशेष प्रस्तुति दी गयी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आधुनिक भारत की संकल्पना पर आधरित कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा ने पंजाबी लोक नृत्य से उपस्थित जनसमूह में जोश भरते हुए, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के शहादत पर अपनी मार्मिक प्रस्तुति दी। समारोह में ब्लू बेल्स स्कूल सेक्टर चार, ब्लू बेल्स स्कूल सैक्टर दस व रावमावि सेक्टर चार-सात के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, सुशाांत लोक सेक्टर-43 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोकनृत्य से दर्शकों की खूब तालियां बटौरी।
परेड टुकडिय़ों ने किया भव्य मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड टुकडिय़ों द्वारा भव्य व आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। समारोह में परेड कमांडर (एसीपी) अभिलक्ष जोशी के अलावा, मुख्यातिथि द्वारा सभी प्लाटून कमांडरों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूलों के लिए 16 अगस्त को अवकाश व प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरुस्कार स्वरूप दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो आदि प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी समारोह मे मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी बच्चों के साथ समूह चित्र करवाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने परेड, पीटी डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। समारोह का समापन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय गान से किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA