गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस पर दिखी हरियाणवी संस्कृति व विकसित भारत की झलक

 






-विभिन्न झांकियों में दिखा गुरुग्राम का विकास व भविष्य का विजन

गुरुग्राम, 26 जनवरी (हि.स.)। यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, हरियाणवी संस्कृति व विकसित भारत की संकल्पना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण बना दिया। इस समारोह में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर की छात्राओं द्वारा शिव शक्ति थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर-10 के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें पारंपरिक गीतों पर अपनी मन-मोहक प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में भी जोश भर दिया। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर-43 के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के गौरवान्वित सफर पर जय हो सॉन्ग पर दमदार प्रस्तुति दी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा भांगड़ा व गिद्दा की प्रस्तुति दी। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पथ की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इंडिया का संकल्प थीम पर कमल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक के विद्यार्थियों द्वारा-या पगड़ी हरियाणा की गीत पर हरियाणवी संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया। अंतिम प्रस्तुति में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 व राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुरुग्राम जिले का एंथम सांग प्रदर्शित किया गया, जिसमें लेट्स गो गुरुग्राम जैसे बोल ने दर्शक दीर्घा में भी नव उर्जा का संचार किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर एसीपी प्रियांशु दीवान की अगुवाई में गुरुग्राम पुलिस, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस व होम गार्ड, एनसीसी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल बैंड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, हरियाणा सिविल डिफेंस व प्रजातंत्र के प्रहरी की परेड टुकडियों द्वारा भव्य व आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई।

समारोह में साईबर सिक्योरिटी पुलिस, महिला एवं बाल विकास, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस, बागवानी विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा पुलिस गुरुग्राम, आयुष विभाग, जिला परिषद डीआरडीए व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, कृषि विभाग, लीड बैंक केनरा, हरियाणा रिन्यूवल एनर्जी एजेंसी समग्र शिक्षा तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग, नगर निगम, जिला रेड क्रास सोसायटी सहित हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट आदि विभिन्न झांकियों के माध्यम से गुरुग्राम के विकास व विजन को दर्शाया गया।

नगर निगम गुरुग्राम, साइबर सिक्योरिटी पुलिस व जिला बागवानी विभाग की झांकी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्र गान से हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव