गुरुग्राम: बुधवार को गुडग़ांव विधानसभा से दाखिल किए गए 9 नामांकन

 


-पटौदी विधानसभा से एक, बादशाहपुर से छह व सोहना से सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन

-विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 12 सितम्बर गुरुवार अंतिम तारीख

गुरुग्राम, 11 सितम्बर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है जो कि 12 सितंबर तक जारी रहेगी। नामांकन प्रक्रिया के चलते बुधवार को जिला में 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

इनमें से पटौदी विधानसभा से एक, बादशाहपुर विधानसभा से छह, गुडग़ांव विधानसभा से नौ व सोहना विधानसभा से सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को पटौदी विधानसभा से बिमला चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच ने इनका नामांकन प्राप्त किया। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवारों ने नामांकन किये। जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से वर्धन यादव, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह व पिंकी ने बतौर कवरिंग कैंडिडेट, कुमुदनी जांघू, रोशनी देवी व रविंद्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसी ने नामांकन प्राप्त किए।

इसी प्रकार गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहित ग्रोवर, शिवानी डांग ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है। इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की कवरिंग कैंडिडेट अरुणा शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल, मोनिका गोयल, नरेश कुमार बत्रा, संजय लाल, महाबीर सिंह व देवी प्रसन्न गोयल ने अपना नामांकन पत्र भरा है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गुडग़ांव रविन्द्र कुमार ने नामांकन प्राप्त किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से तेजपाल तंवर व उनके कवरिंग कैंडिडेट विजय कुमार, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र खटाना, बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल के संयुक्त प्रत्यासी सुंदर भड़ाना, आजाद समाज पार्टी से विनेश गुज्जर घाटा, निर्दलीय उम्मीदवार मनीता गर्ग, भारतीय किसान पार्टी से दान सिंह चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोहना होशियार सिंह ने नामांकन प्राप्त किये।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा