गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को बीस वर्ष की कैद व जुर्माना

 


-वर्ष 2020 में दोषी युवक ने दिया था दुष्कर्म की घटना को अंजाम

गुरुग्राम, 9 अक्टूबर । यहां की एक अदालत ने दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कैद व जुर्माना की सजा सुनाई है। दोषी ठहराए गए युवक ने 15 सितंबर 2020 को पटौदी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार 15 सितंबर 2020 को थाना पटौदी में नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने, उसके साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायत मिली थी।

इस शिकायत पर थाना पटौदी में पॉक्सो एक्ट व आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस द्वारा इस घटना के आरोपी तुषार (24) निवासी गांव नानू कलां, गुरुग्राम को घटना के अगले ही 16 सितंबर 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस में में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने गहनता से जांच की। आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य व गवाह एकत्रित करके दालत में पेश किए गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस केस में अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट व पुलिस द्वारा एकत्रित किए गए साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर अदालत ने फैसला सुनाया है। एडिशनल सेशन जज अश्वनी कुमार की अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया। आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल की कैद व 40 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा