गुरुग्राम: साईबर ठगी में शामिल बैंक कर्मचारी समेत 2 आरोपी काबू
-आरोपी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराते थे
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने साईबर ठगी के मामले में एक बार फिर से बैंक के कर्मचारी को काबू करके साईबर ठगी की वारदात का खुलासा किया है। आरोपी स्टॉक मार्केट मतें इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के लिनए साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराते थे।
पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में 23 जुलाई 2024 को एक व्यक्ति ने शिकायत पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में शिकायत देकर कहा था कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 24 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी करके ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में केस दर्ज करके जांच की गई। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में थाना प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार के साथ मुख्य सिपाही भगत सिंह ने पुलिस टीम ने इस केस में 2 आरोपियों को राजस्थान से काबू किया है। आरोपियों की पहचान कनिष्क विजय वर्गीय निवासी मांगरोल (राजस्थान) हाल निवासी अमृत नगर मानसरोवर (राजस्थान) व राम अवतार निवासी कुसुम विहार जगतपुरा, जयपुर (राजस्थान) हाल निवासी जैन विहार कॉलोनी, मानसरोवर, जयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी राम अवतार यूको बैंक मानसरोवर, जयपुर (राजस्थान) शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है। आरोपी बैंक कर्मचारी वर्ष-2016 से बैंक में नौकरी कर रहा है। पिछले डेढ़ वर्ष से जयपुर यूको बैंक की शाखा में कार्यरत है। ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी कनिष्क तथा आरोपी राम अवतार (बैंक कर्मचारी) ने मिली भगत करके फर्जी दस्तावेज पर खुलवाया था। फिर वही बैंक खाता आरोपी कनिष्क ने अन्य आरोपी को साईबर ठगी के लिए उपलब्ध करवाया था। बैंक खाता उपलब्ध करवाने के लिए आरोपी बैंक कर्मचारी तथा आरोपी कनिष्क को लगभग 7-7 हजार रुपए मिलते थे। आरोपियों ने लगभग 7 बैंक खाते फर्जी पते पर खोलकर साईबर ठगों को उपलब्ध करवाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा