गुरुग्राम: मतदान के लिए 12 हजार पोलिंग स्टाफ की लगाई ड्यूटी: निशांत यादव

 


-12 एसएसटी, 20 एफएसटी फील्ड में किए जांएगे तैनात

-गुरुग्राम जिला में विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी

-हाई राइज इमारतों में बनाए गए हैं 126 बूथ

-200 संवेदनशील बूथ पर तैनात होंगी सीएपीएफ की टुकडिय़ां

गुरुग्राम, 5 सितम्बर (हि.स.)। जिला की चारों विधानसभा पटौदी, बादशाहपुर, सोहना व गुडग़ांव में मतदान को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारिया पूरी हैं। जिला प्रशासन विधानसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। यह बात डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कही। वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दे रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में आगामी 5 अक्टूबर को जिला में 14 लाख 97 हजार मतदाताओं द्वारा 1504 बूथों पर मतदान किया जाना है। इसमें 126 ऐसे बूथ भी हैं, जोकि हाई राइज इमारतों में बनाए गए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस 126 बूथ की स्थापना से करीब 1 लाख 50 हजार वोटर्स को सीधा लाभ मिलने जा रहा है। जिससे जिला के मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए गुरुग्राम जिला में 12 हजार पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जल्द ही इनको तीन लेवल का चुनावी प्रक्रिया से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 12 एसएसटी, 20 एफएसटी को फील्ड में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 101 सेक्टर ऑफिसर को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिला की दो-दो विधानसभा पर एक जनरल ऑब्जर्वर, एक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर व चारों विधानसभा पर एक पुलिस ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला में 200 संवेदनशील पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस, अद्र्ध सैनिक बल व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं सहित पेरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर उनके स्तर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 2023 की धारा 163 के तहत सभी लाईसैंस शुदा हथियार धारकों को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने हथियार नजदीकी थानों व पंजीकृत हथियार डीलरों के पास जमा करवा दें। जिला में मतदान से 48 घंटे पूर्व व मतगणना के दिन शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिसमे रेस्टोरेंट व बार मे भी शराब नही सर्व की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा