गुरुग्राम: ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुआ 1008 कुण्डीय यज्ञ

 


-कई संस्थाओं ने मिलकर किया यह आयोजन

गुरुग्राम, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सोमवार को यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 1008 कुण्डीय यज्ञ किया गया। यह कार्य शहर की कई संस्थाओं ने एक बैनर तले आकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत संघचालक पवन जिंदल ने शिरकत की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साथ ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ताओं, संगठनों, विद्यालयों, धार्मिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठन विश्व हिंदू परिषद, आर्ट ऑफ लिविंग, इस्कॉन, आर्य समाज, गायत्री परिवार, आरपीएस स्कूल, एचएसवी स्कूल, प्रयत्न स्कूल, सेवा सारथी फाउंडेशन, स्मार्टप्रो, एक्यूस्टर, अर्थ ग्रीन फाउंडेशन, रूट एसएपीएस फाउंडेशन, मेरा सहारा फाउंडेशन समेत विभिन्न धार्मिक संगठन के साथ सिख संगत भी अग्रणी रहे। यह कार्यक्रम पूर्णतया भक्तिमय, पर्यावरण पूरक, 1008 हवन कुंड में 1008 यजमान, बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या का कार्यक्रम प्रमुखता रही।

सामाजिक समरसता का यह कार्यक्रम अनूठा उदाहरण बना। कार्यक्रम पूरी तरह से जीरो वेस्ट आधारित रहा। इस अवसर पर अपने संबोधन में पवन जिंदल ने कहा कि आज 500 साल के बाद देश में ऐसा इतिहास बना है, जो सदियों तक याद रखा जाएगा। भगवान राम के मंदिर का निर्माण करके करोड़ों सनातनियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। हमारे लिए यह दिन ऐतिहासिक भी है और गौरवान्तित करने वाला भी है। हमारी आंखों के सामने राम लला का अपने मंदिर में विराजमान होना हमारा अस्तित्व और अधिक मजबूत हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव