जींद : एसडीएम के सुरक्षा कर्मी की गाेली लगने से माैत
जींद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जींद के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के सुरक्षा कर्मी की शुक्रवार की सुबह गाेली लगने से माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। रविंद्र की मौत गोली लगने से हुई और गोली भी उनकी सर्विस रिवाल्वर से ही चली है। शुक्रवार सुबह करीब पौने नौ बजे जब रविंद्र घर से निकले तो अचानक लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह लहुलूहान हालत में घर के बाहर पड़े पाए गए। आसपास के लोगों ने उनको नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
54 वर्षीय रविंद्र पिछले 20 सालों से जींद में ही एसडीएम के गनमैन के रुप में तैनात थे। मूल रुप से वह हिसार जिले के कापड़ो गांव के रहने वाले थे। काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहते थे। इस समय वह एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन थे। बहुत ही मिलनसार और मृदु स्वभाव के रविंद्र कुमार की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला नागरिक अस्पताल में पहुंच गया और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की है। रविंद्र फिलहाल ईएसआई के पद पर तैनात थे। पुलिस के अनुसार सुबह वह वर्दी में ही घर से निकले थे और और वर्दी में ही वह खून से लथपथ पाए गए। रविंद्र को गोली सिर में लगी थी और आरपार हो गई थी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा