हिसार: एडवेंचर क्लब के 49 सदस्यों ने त्रिउंड ट्रेक के शिखर पर लहराया गुजवि का झंडा

 


हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर क्लब के 49 सदस्यों ने त्रिउंड ट्रेक के शिखर पर विश्वविद्यालय का झंडा लहराया। दल द्वारा त्रिउंड ट्रेक पर सफाई अभियान चलाया गया और पर्यावरणविद् गुरु जंभेश्वर जी महाराज की शिक्षा को आगे बढ़ाया गया। यह दल सात फरवरी को गुजविप्रौवि से रवाना हुआ और 9 फरवरी को त्रिउंड के शिखर को आसानी से हासिल किया। शनिवार को इस 49 सदस्यीय दल ने विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई को सामूहिक चित्र भेंट किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति नरसी राम बिश्नोई ने दल के साथ बातचीत की और उनके अनुभव के बारे में जाना। कुलपति ने पहली बार इतने बड़े दल द्वारा शत प्रतिशत सफलता हासिल करने पर माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर क्लब को बधाई दी और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी सिर्फ कक्षा की चारदीवारी तक सीमित न रहें, बल्कि प्रकृति से भी सीखने का प्रयास करें। टीम का नेतृत्व डा विजेंद्र सिहाग ने किया। विकास पंघाल टीम कोर्डिनेटर, मनीषा पायल ऐवरेस्टर ट्रेनर, मनजीत इंचार्ज तथा सोनिया केयरटेकर के रूप में टीम से जुड़े। इस दल में गणित विभाग एवं एनसीसी के 42 विद्यार्थी और 07 स्टाफ सदस्य शामिल थे। इसके साथ-साथ एक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी सोलोमन भी इस दल के प्रतिभागी बने।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव