यमुनानगर: अतिथि अध्यापक करेंगे विधान सभा का घेराव

 














यमुनानगर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय अतिथि अध्यापक मंच ने वायदा खिलाफी को लेकर सरकार को विधानसभा में घेरने का अल्टीमेटम दिया। मंच के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शास्त्री ने शुक्रवार को बताया कि पिछले सप्ताह स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल से 11 सदस्यीय शिष्टमंडल ने वार्ता की थी। तब शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फोन पर बातचीत करवाई थी।

उस समय मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि 15 दिसंबर से शुरु होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान, राजकीय अतिथि अध्यापक मंच राज्य पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया जाएगा, लेकिन नहीं बुलाया गया। जिसके चलते शुक्रवार को 11 सदस्य कमेटी की उपस्थिति में ऐलान किया गया कि अगर हरियाणा मुख्यमंत्री राजकीय अतिथि अध्यापक मंच पदाधिकारियों से सत्र के दौरान वार्ता नहीं करते हैं ,तो हरियाणा विधानसभा का घेराव किया जायेगा। जिला यमुना नगर प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि हमें शिक्षण कार्य करते हुए 18 वर्ष हो गए।

फरवरी 2014 में हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने दिल्ली जन्तर-मन्तर पर शपथ पत्र पर लिख कर दिया था कि पहली कलम से हरियाणा अतिथि अध्यापकों को पक्का किया जायेगा। फिर हरियाणा भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का चुनावी वायदा किया था, वो आज तक भी पूरा नहीं हुआ। इसी कड़ी में राजकीय अतिथि अध्यापक मंच बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सहित सभी ने आपसी सहमति से सयुंक्त निर्णय लेते हुए ऐलान किया कि जल्द ही विधानसभा सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में अतिथि अध्यापक शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव