यमुनानगर: नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापक सड़कों पर उतरे
यमुनानगर, 09 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय अतिथि अध्यापक मंच बैनर तले विभिन्न जिलों से आए सेंकड़ों अध्यापक शनिवार दोपहर बाद जगाधरी स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने निकले। उन्हें पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गुप्ता पैलेस के नजदीक रोक दिया। इससे गुस्साए अध्यापकों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि 18 वर्षों से अतिथि अध्यापक नियमित अतिथि अध्यापक से एक तिहाई वेतनमान पर कार्य कर रहे हैं। फरवरी 2019 में ऐक्ट बनाकर सेवा सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन आज भी अतिथि अध्यापकों के हाथ खाली हैं।
उन्होंने कहा कि 13 फरवरी 2014 दिल्ली जन्तर-मन्तर पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने शपथ पत्र पर लिख कर दिया था कि अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जायेगा। मगर आज तक ऐसा नहीं हुआ। हरियाणा भाजपा सरकार ने भी अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का चुनावी वादा किया था, जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बाद में प्रशासन ने अतिथि अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा शिक्षा मंत्री से मिलवाया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने उन्हें इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अध्यापक शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव