यमुनानगर: अतिथि अध्यापकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दर्जन से अधिक घायल
-शांतिपूर्वक धरना कर रहे थे अतिथि अध्यापक
-स्कूल शिक्षा मंत्री के निवास पर करना था कूच, पुलिस से गतिरोध
-प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री को आई गंभीर चोटे
यमुनानगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर रविवार दोपहर को प्रदर्शन कर रहे राजकीय अतिथि अध्यापकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री सहित 15 से अधिक अध्यापक घायल हो गए। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अध्यापकों को हिरासत में लेकर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वें आज अपनी नियमित किए जाने को मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना कर रहे थे। लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री सहित एक दर्जन से अधिक अतिथि अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए है। प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री के सिर में गंभीर चोटे आने से उनका नागरिक अस्पताल में एमआईआर किया जा रहा है। वहीं आधा दर्जन से अधिक अध्यापकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने किए का वायदाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि 18 से अधिक का समय हो गया है और हमारी नियमित करने की मांग को सरकार ने पहली कलम से पूरा कने का वायदा किया था। लेकिन आज सरकर हम पर लाठियां चला रही है। उन्होंने कहा कि पीजीटी अतिथि अध्यापकों का वेतन रुक गया है। वहीं अतिथि जेबीटी अध्यापकों का वेतनमान जनवरी से नहीं बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि राजकीय अतिथि अध्यापक मंच प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हरियाणा शिक्षा मंत्री से कल रात्रि 7 बजे हुई। मगर हरियाणा मुख्यमंत्री से समय नहीं मिल पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव