पूर्वांचलवासियों के लिए छट घाट का बड़ा महत्व : डॉ. कमल गुप्ता
हिसार, 25 फरवरी (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने रविवार को जय श्री श्याम विहार उद्योगिक क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लिए छट घाट की नींव रखी। निकाय मंत्री ने कहा कि छट घाट का पूर्वांचलवासियों बहुत महत्व है।
डॉ. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पूर्वांचलवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था और छट पूजा करने के लिए घाट बनाए जाने की मांग रखी थी। घाट निर्माण के लिए हमने उन्हें आश्वासन दिया था औश्रर उसी को वायदे को पूरा करते हुए इसकी नींव रखी है। उन्होंने कहा कि नगर में पूर्वांचल समाज की बहुत बड़ी जनसंख्या है। इनके लिए छट पूजा लोक आस्था का महापर्व है। तालाब या नदी किनारे इस पर्व को भगवान सूर्य देव को अधर्य देकर मनाया जाता है।
इस अवसर पर जिला संयोजक केपी गुप्ता, शंकर गोस्वामी, संजय सिंह, नरेश ग्रेवाल, सतीश अवधेश, सुरेश भगत, मुन्नी लाल यादव, सुनील चाय पत्ती आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर